बड़ा कमजोर होता है
अहसास,
जो रिश्तों को जोड़ता है
जो चाहतों का रुख
संबंधों की तरफ
मोड़ता है।
बड़े कमजोर होते हैं
बंधन,
जो दो हाथो को थामते हैं
जो दिलों के तार को
कच्चे धागों में
बांधते हैं।
अहसास,
जो रिश्तों को जोड़ता है
जो चाहतों का रुख
संबंधों की तरफ
मोड़ता है।
बड़े कमजोर होते हैं
बंधन,
जो दो हाथो को थामते हैं
जो दिलों के तार को
कच्चे धागों में
बांधते हैं।
ये बंधन
ये अहसास
ज़िंदगी की उलझनों में
रास्तों की अड़चनों में
टूट जाते हैं...
जाने कैसे रिश्तों का साथ
अपनों के हाथ
आपसी टकरावों में
छोटे से घावों में
छूट जाते हैं।
पर गुजारिश है तुमसे
ज़िद छोड़ो ऐ दोस्त!
कोई अपना गर यूँ
रुठेगा तुमसे
तो भुला सारे शिकवे
मना लो उसे दिल से...
क्युंकि...ज़िद की इस जंग में...अक्सर।
हम हार जाते हैं
और
जुदाई जीत जाती है।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThe blog was silent. . ;-)
ReplyDeleteWas waiting 4 d new post :-)but the somebody of the two has to take balancing act. . . And we miss out . .!
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteअंकुर जी आप की इस कविता में आज के नाजुक रिश्तों के बारे में बहुत ही सहज तरीके से दर्शाया है जैसा की आज के दौर में रिश्ते बहुत ही नाजुक हो चुके है जरा सी बात में बिखर जाते है आपकी ये कविता बहुत ही अच्छी है आप इस तरह की कविताएं
ReplyDeleteशब्दनगरी
पर भी लिख प्रकाशित कर सकते हैं।