Sunday, June 15, 2014

खुश्क मानसून

याद है न
वो जेठ की गर्मी के बाद
अषाढ़ में गिरी बारिश की पहली बूँद
भिगो देती है जो तप्त भूमि को
कोई अमृत बनके
और उस अमृत को पा
खिलखिला उठती है धरती
किसी चंचल तरुणी की तरह...

सुर्ख चुभन भरी धूप के बाद
घिर आती है काली घटा
और छा जाता है नशा
हवा के झोंकों में भी...
बंजर हो चुकी ज़मीन
फिर ओढ़ लेती है हरी ओढ़नी
और इठलाती है किसी
नवविवाहिता स्त्री की तरह....

प्यास के मारे दूर पलायन कर चुके
सारे पंछी भी लौट आते हैं
अपने गलीचे में
और तमाम वृक्ष भी अपनी 
सरसराहट से मचाते है शोर
अहंकारी बनकर,
भुला देते हैं सारे दर्द
जो मिले थे ग्रीष्म के सख़्त रवैये से...

सबको कितनी खुशियां देता था
मानसून,
पर तब भी इस धरा, पवन, 
आसमाँ और कुदरत के बीच 
हमसे ज्यादा खुश   
और कोई न होता था
जो बादलों के घिरने पे
मौसम बदलने पे
हवाओं के चलने पे
बूँदों के गिरने पे
चहक उठते थे 
अपनी ही खुमारी में...

और थााम इक दूजे का हाथ
पकड़ लेना चाहते थे
बारिश की हर इक बूँद को
किसी नादान बच्चे की तरह..
अपनी आँखें मीच
खुले आसमां के नीचे
भिगो लेते थे अपने लवों को
उन बूँदों से...
और यकीन मानो
वो बूँदें,
लवों से उतरती हुई
सीधे ज़हन को तर करती थी
आहिस्ता-आहिस्ता...
या फिर कभी 
इकदूजे से सटके
करते थे जद्दोज़हद बचने की
बेरहम बरखा से
एक ही छाते के नीचे...


पर देखो!
अब भी घटा घिरती है
बिजली तड़कती है
हवाएं चलती है
बरखा मचलती है
और हर बार की तरह
वैसे ही मानसून
दस्तक देता है..
किंतु!
अब इसने भिगोना
बंद कर दिया है
और अब बारिश के बीच
चलते हुए भी मुझे
छाते की ज़रूरत नहीं होती.......

10 comments:

  1. वाह ! बेहद सुंदर अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete
  2. किंतु!
    अब इसने भिगोना
    बंद कर दिया है
    और अब बारिश के बीच
    चलते हुए भी मुझे
    छाते की ज़रूरत नहीं होती.......

    सुंदर भाव भरे हैं आपने इस रचना में
    बार बार पढ़ा, काफी अच्छा लगा ...!!

    ReplyDelete
  3. Nice sir, I love to read your blog. Every day I found something new here. Keep Posting. Thanks a lot to share with us......Ind Govt Jobs, Latest Banking Recruitments, Latest Employment News.

    ReplyDelete
  4. अति सुन्दर... मानसून और प्रेम का अदभुत संगम...गजब का सौंदर्य बोध और उसपर प्रेम की पीडा की लाजवाब अभिवयक्ति....पढकर चित्त प्रसन्न हो गया।

    ReplyDelete
  5. वो भी इक बारिश थी और ये भी इक बारिश ... बस तुम नहीं हो तो कितना कुछ है जो साथ नहीं ... मन के पीड सावन सी बरस रही है ... बहुत लाजवाब ...

    ReplyDelete
  6. अति सुन्दर... बारिश की बूदों का एहसास
    http://pratibimbprakash.blogspot.in/2014/01/Rain-realize-Budon.html

    ReplyDelete
  7. I am always searching online for articles that can help me. There is obviously a lot to know about this. I think you made some good points in Features also. Keep working, great job!
    Exhibition Management Companies in Delhi

    ReplyDelete
  8. totally best and great content.need an Exhibition stall designing and Fabrication or event management services - best blog on blogger and top class and Quality content.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Post Comment