Thursday, June 5, 2014

भ्रम का सौंदर्य

बड़ी बेशर्म, खुदगर्ज
और चालबाज़
होती है ज़िदंगी
जो
बड़ी आसानी से पुराने
अहसासों
रिश्तों
और किये हुए वादों
को भुला बढ़ती चली जाती है आगे..

नये जज़्बात, संबंध और
कसमों की परतें
बड़ी आसानी से उन
पुरानी चीज़ों पे डिस्टेंपर पोत देती है
और नई नज़दीकियों के
कारण खुद ब खुद
ज़िंदगी में चमक आ जाती है
हाँ!
भले ही उस डिस्टेंपर के अंदर
पड़ी रूह की दीवार में सीड़न आती
रहती है आहिस्ता-आहिस्ता...


पर ज़िंदगी कहाँ किसी को 
हमसफर मान ठहरा करती है
मिलन का मकसद ही जुदाई है
और वही है उसका अंतिम सत्य
किंतु
उस मिलन के
सौंदर्य से जन्मी चमक में
अक्सर
हो जाते हैं हम अंधे कुछ ऐसे
कि हर मिलन की शुभ्रता
हमें शाश्वत जान पड़ती है
और यही भ्रम दुनिया के हर यथार्थ
से अधिक खूबसूरत लगता है....

अफसोस!
स्वप्न चाहे कितना ही सुंदर क्युं न हो
भ्रम चाहे कितना भी प्रशस्त क्युं न हो
छाया कितनी भी शीतल क्युं न हो
स्थायित्व का वास उनमें कभी नहीं होता
साहिल पे आई समंदर की लहरें
हाथों को छूने वाली बारिश की बूँदें
और ज़ुल्फों को बिखराते हवा के झोंके
चंद लम्हों को ही खुशनुमा करते हैं...

पर हम
उन लम्हों की बेसुधी में ही 
खुद को किसी ख़याली शिखर 
का शिरोमणि समझ
अपनी ज़मीं से कदम उठा लेेते हैं
और अंततः
जीवन सफ़र की इस रहनुमाई में 
नित बदलते जज़्बातों के रंगों से
हमारे हाथ कोरे ही रहते हैं
और इस बेइंतहा बदलाव के चलते
इक दिन 
उन हाथो से उम्मीद की लकीरें
भी मिट जाती हैं।।

8 comments:

  1. बहुत ही सुन्दर....
    बेहद गहन अभिव्यक्ति....

    अनु

    ReplyDelete
  2. इक दिन
    उन हाथो से उम्मीद की लकीरें
    भी मिट जाती हैं।।

    .....संवेदनशील पंक्तियाँ :))

    ReplyDelete
  3. बड़ी बेशर्म, खुदगर्ज

    और चालबाज़
    होती है ज़िदंगी
    थोड़े शब्दों में बहुत ही बड़ी बात कह दी आपने....लेकिन इंसान समझ नहीं पाता...बहुत अच्छी लगी यह नज़्म

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर..

    ReplyDelete
  5. मानव मन और जीवन की बेरहम सच्चाई को बडी बेरहमी से शब्दांकित किया है आपने । हदय को छूती ही नही खरोंचती है यह कविता । किने ही भुलावों में भटकने के बाद अन्ततः एक शून्य ही हाथ रहा है ।

    ReplyDelete
  6. बहुत सारे भ्रमों की तरह कई बार उम्मीद भी भ्रम साबित होती है।
    बहुत अच्छी कविता।

    ReplyDelete
  7. इक दिन
    उन हाथो से उम्मीद की लकीरें
    भी मिट जाती हैं।...जीवन का कड़वा सच, बहुत अच्छी प्रस्तुति !

    ReplyDelete
  8. Nice sir, I love to read your blog. Every day I found something new here. Keep Posting. Thanks a lot to share with us......Ind Govt Jobs, Latest Banking Recruitments, Latest Employment News.

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Post Comment