उस बाग को खुदवाकर मैंनें
धंस दिया था गहरे तक
ईंट का चूरा
और फिरवाकर रोलर
कई मर्तबा
बना दिया था सपाट, बंजर
उस जमीं को..
जहाँ खिला करती थीं
तेरी चाहतों की कली कभी,
तेरी ख़्वाहिश और नुमाइश
की फुलवारी।
ये बारिश
भले बुझा रही है सैंकड़ों की तपन
पर मेरी रूह को
कतरा-कतरा जलाते है
इन गिरी हुई बूंदों के नाजुक छींटे।
ये बूंदें
दिल की सुर्ख ज़मीं पे गिर
उड़ा रही हैं बेवशी की सौंधी खुशबू
कर रखा है बेचैन
इन रुसवाईयों के कुकुरमुत्तों ने।
धंस दिया था गहरे तक
ईंट का चूरा
और फिरवाकर रोलर
कई मर्तबा
बना दिया था सपाट, बंजर
उस जमीं को..
जहाँ खिला करती थीं
तेरी चाहतों की कली कभी,
तेरी ख़्वाहिश और नुमाइश
की फुलवारी।
पर इस घिर आई घटा ने
बरखे बदरा ने
फेर दिया पानी
मेरी उन तमाम कोशिशों पे।
लो
तेरी यादों की दूर्वाएं,
टरटराने लगे
बगिया की उजड़ी पड़ी बागड़ में
उन की हुई बातों के
असंख्य मेंढक
और
लगे हैं निकलने
बारिश में भीगे
वे बीते लम्हों के
कीट पतंगे।
ये बारिश
भले बुझा रही है सैंकड़ों की तपन
पर मेरी रूह को
कतरा-कतरा जलाते है
इन गिरी हुई बूंदों के नाजुक छींटे।
ये बूंदें
दिल की सुर्ख ज़मीं पे गिर
उड़ा रही हैं बेवशी की सौंधी खुशबू
कर रखा है बेचैन
इन रुसवाईयों के कुकुरमुत्तों ने।
अरे! आना है तो आये न,
पर कमबख़्त ये बारिश
अकेली क्युं नहीं आती....
बरखे बदरा ने
ReplyDeleteफेर दिया पानी
मेरी उन तमाम कोशिशों पे।
बहुत अच्छी लगी आपकी यह पोस्ट...... कई पंक्तियों से मैंने खुद को भी जुड़ा हुआ पाया...... ऐसा लगा कि हाँ! मैं भी ऐसा ही सोचता हूँ..... बहुत शानदार लिखने के लिए बधाई स्वीकारें :)
यादें कहाँ दफ़न हो पाती हैं...बहुत भावपूर्ण और मर्मस्पर्शी रचना...
ReplyDeleteबहुत अच्छे whatsapp awesome
ReplyDeleteआपकी लिखी रचना "पांच लिंकों का आनन्द में" गुरुवार 16 जून 2016 को में शामिल किया गया है।
ReplyDeleteSukhanubhuti ya dukhanubhuti.. bas dil ke antasthal se nikali...
ReplyDelete