Sunday, September 22, 2024

ब्लडी कॉन्ट्रैक्चुअल

एक दौड़ है,

और अनकही जंग भी

जो आमादा है

"कॉन्ट्रैक्चुअल"

खुद को "परमानेंट"

बनाने की होड़ में।

इसलिए देते हैं वो

धरने,

ज्ञापन,

आमरण अनशन की धमकियां भी यदा-कदा।


पर,

दूसरी ओर

एक व्यवस्था है

जो होकर आत्ममुग्ध,

बन अहंकारी

अपने ही गढ़े गये 

किलों के कंगूरो 

पर चढ़

खुद को परमानेंट

मान,

रोकते हैं 

रास्ता

"कॉन्ट्रैक्चुअल"

का।


ताकि

न बढ़ जाएं ये,

न गढ़ जाएं ये

अपने हुनर की 

इबारतों

से कोई

इतिहास।


भूलकर ये, 

कि 

सृष्टि की

निर्मम

व्यवस्था में 

नहीं है

कोई 

"परमानेंट"

होता है रिन्यू

यहां अपने ही 

सत्कर्मों

से 

हर क्षण

नया कॉन्ट्रैक्ट।


इसलिए 

इस नियति की निष्ठुरता

से परिचित हो...

खुशी की तनख्वाह,

संतोष का अप्रैसल,

विनम्रता का हाइक,

पा,

खुद को मिले

इस हर क्षण

के स्वर्णिम कॉन्टैक्ट से

आनंदित हो,

मुस्कुराकर,

जताता है शुक्रिया

प्रकृति का,

ईश्वर का,

नियति का।


हर रोज,

यही, अपना

डरा, सहमा

कुछ कर गुजरने को आतुर

"ब्लडी कॉन्ट्रैक्चुअल"


~अंकुर : 23.09.24

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Post Comment