Friday, October 24, 2014

खुरचन

अक्सर फ़िजूलखर्चियां
ख़त्म कर देती हैं
बेशकीमती चीज़ों की
अहमियत को।

और 
ये फ़जूलखर्चियां
यूंही ज़ाया कर देती हैं
बेहद खास चीज़ों को
जब वो
अपने फटे-पुराने
सड़े-गले रूप में 
मिलती है किसी को
उतरन बनकर
या किसी थाली में
बची हुई खुरचन बनकर।

अपने तमाम
वक्त, होश और जोश-ओ खरोश
से मैंने खर्च दिये हैं
अपने वे तमाम महीन जज़्बात
जिन्हें पाने की तमन्ना में
तुम मेरे दिल पर अर्जियां दे रही हो।

बेशक हो जाओगी तुम
मेरी ज़िंदगी का हिस्सा
पर बरहमिश,
इक हिस्सा ही रहोगी
न बन सकोगी
ज़िंदगी मेरी।
क्युंकि
यौवन के विहान में
जमकर की हैं मैंने भी
अहसास-ए-इश्क़
की फ़िजूलखर्चियां।

अब इस दोपहर
में तुम आये हो
तो तुम्हें झूठन के सिवा
और क्या मिल सकता है?
लो खरोंच लो!
तुम्हारे सामने पड़ी है
मेरे दिल की तश्तरी
और मिटा लो,
गर मिटा सको
तुम इससे क्षुधा अपनी।

जज़्बातों की बेशुमार
बरबादी और
अंधखर्चियों से
ये खजाना अब
तहखाने में बदल गया है।
और अब
दस्तक के लिये 
तुमने जो दर चुना है
वो दर तुम्हें
न दे सकता है कुछ भी.......
'चाह' की उतरन के सिवा,
'इश्क़' की खुरचन के सिवा।।

6 comments:

  1. वाह...दिल को छूती बहुत भावपूर्ण प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  2. चाह' की उतरन के सिवा,
    'इश्क़' की खुरचन के सिवा।।
    वाह अंकुर बाबू क्या बात कही है आपने....भाव मैं खूब समझता हूं। शायद ये कविता आॅन डिमांड वाली है। लेकिन थोड़ी निराशाजनक है आखिर दोपहर में आने वाले का क्या दोष् है। फीजूलखर्ची आपने की और नुकसान वह उठाए।

    ReplyDelete
  3. बहुत खूब ... इश्क की तो खुरचन भी मिल जाए तो बहुत है पूरा जीवन गुज़ारने के लिए .... जज्बाद बर्बाद होने के बाद भी उग आते हैं खरपतवार की तरह ...

    ReplyDelete
  4. 'चाह' की उतरन के सिवा,
    'इश्क़' की खुरचन के सिवा।।

    इश्क़ तो इश्क़ है किसी के लिए उतरन ही सब कुछ है और खुरचन ही सब कुछ है ...
    बेहतरीन !

    ReplyDelete
  5. वो दर तुम्हें
    न दे सकता है कुछ भी.......
    'चाह' की उतरन के सिवा,
    'इश्क़' की खुरचन के सिवा।....सुंदर अभिव्यक्ति !

    ReplyDelete

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

Post Comment