Friday, August 23, 2013

बारिश

हसरत थी
इस दिल की ज़मीं पे
प्यार का गुल खिलाने की,
एक गुस्ताख़ चाहत थी
आसमां के चाँद को
ज़मीं पे लाने की।
ख़्वाहिश थी
कि अहसास
की बारिश में मन 
भीग जाए,
पतझड़ सी तन्हा
ये फ़िज़ा
बीत जाए।


पर इन नासमझ 
ख़्वाहिशों की भी
अजब दास्ताँ है...
मोहब्बत की बारिश से
मन भी भीगा
पतझड़ भी बीता
बंजर ज़मीं का
सूखापन भी रीता..



पर बारिश तो बारिश है 
सनम!
जिससे भीग तो जाती हैं
हथेलियाँ
पर हाथ कुछ
नहीं आता।

30 comments:

  1. सच है, यही तो है जीवन।

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही कहा प्रवीणजी।।।

      Delete
  2. Replies
    1. धन्यवाद अल्तमश।।।

      Delete
  3. कोशिशॆ अक्सर कामयाब हो आस होती है उदास ना हॊ
    ख्वहिशॆ अक्सर पूरी होती है परेशान ना हॊ
    मौसम का क्या है मेरे भाई
    इसका टू मिजाज़ है बदलना
    इसके बदलने से निराश ना हॊ

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया संगीता दी।।।

      Delete
  4. पर बारिश तो बारिश है
    सनम!
    जिससे भीग तो जाती हैं
    हथेलियाँ
    पर हाथ कुछ
    नहीं आता।

    कितनी सुन्दर पंक्तियाँ !
    बेहतरीन

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया शिवनाथ जी।।।

      Delete
  5. क्या बात है ,बहुत उम्दा पंक्तियाँ ....

    ReplyDelete
  6. जिससे भीग तो जाती हैं
    हथेलियाँ
    पर हाथ कुछ
    नहीं आता।

    सही कहा ,

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया शौर्यजी।।।

      Delete
  7. तेरी तलाश में मेरा वजूद ही न रहा,
    तबाह कर गई मेरी हस्ती को आरजू तेरी ।।

    ReplyDelete
    Replies
    1. ताबिश भाई धन्यवाद।।।

      Delete
  8. पर इन नासमझ
    ख़्वाहिशों की भी
    अजब दास्ताँ है...
    मोहब्बत की बारिश से
    मन भी भीगा
    पतझड़ भी बीता
    बंजर ज़मीं का
    सूखापन भी रीता..
    बहुत खूब !

    ReplyDelete
  9. उन भीगी हथेलियों को देखो ...कुछ खट्टी-मीठी यादें ज़रूर उभरेगी ....
    शुभकामनायें!

    ReplyDelete
    Replies
    1. सही है अशोकजी..शुक्रिया प्रतिक्रिया के लिये।।।

      Delete
  10. बहुत सुंदर भाव और खुबसूरत प्रस्तुति !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. रंजनाजी धन्यवाद।।।

      Delete
  11. बहुत सुंदर और भावपूर्ण ......

    ReplyDelete
    Replies
    1. शुक्रिया आपका।।।

      Delete
  12. जिससे भीग तो जाती हैं
    हथेलियाँ
    पर हाथ कुछ
    नहीं आता।

    ..... सुन्दर पंक्तियाँ !
    बेहतरीन
    शब्दों की मुस्कराहट पर....तभी तो हमेशा खामोश रहता है आईना !!

    ReplyDelete
    Replies
    1. संजयजी धन्यवाद..आपकी उन तमाम प्रतिक्रियाओं के लिये जो आपने मेरी तमाम कविताओं पे दी।।।

      Delete
  13. ये सच है की हाथ कुछ नहीं आता ...
    पर भीगने से भी कहां है रुका जाता ... यही तो नशा है इस मुहब्बत का ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. बात तो सही कही दिगम्बर जी..पर कई बार ठगाए जाने के अहसास भी होता है..शुक्रिया प्रतिक्रिया के लिये।।।

      Delete
  14. सुन्दर पंक्तियाँ !बेहतरीन

    ReplyDelete
  15. Truly an Inspirational poem Ankur...I am touched by these lines:
    पर इन नासमझ
    ख़्वाहिशों की भी
    अजब दास्ताँ है...
    मोहब्बत की बारिश से
    मन भी भीगा
    पतझड़ भी बीता
    बंजर ज़मीं का
    सूखापन भी रीता..



    पर बारिश तो बारिश है
    सनम!
    जिससे भीग तो जाती हैं
    हथेलियाँ
    पर हाथ कुछ
    नहीं आता।
    Incredible job !!

    ReplyDelete