Wednesday, April 30, 2014

परछाईयाँ

वो संग थी, मेरे अंग थी
हर चाह पर, हर राह पर।
वो साथ थी, मेरे हाथ थी
हर श्वांस पर, हर आह पर।
फिर ख्वाहिशों की राह में,
एक मोड़ ऐसा भी मिला...
जहाँ अपने साये से भी
मिल गई तन्हाईयां
बेवफ़ा परछाईयाँ।।

उम्मीद थी, मेरी ईद थी
हर डगर पे, हर सफ़र में।
मेरी आन थी, पहचान थी
हर गाँव में, हर नगर में।
चलते हुए इस सफ़र मे
फिर नगर ऐसा भी मिला..
जहाँ मेरे साये ने ही मुझसे
कर ली यूँ रुसवाईयाँ
बेवफ़ा परछाईयाँ।।

मेरी जीत थी, वो गीत थी
हर हाल में, सुर ताल में।
वो ख्वाब थी, जवाब थी,
हर रात में, हर सवाल में।
फिर रात के इक ख़्वाब में
इक प्रश्न ऐसा भी मिला...
जहाँ अपने साये ने ही यूँ
दी बढ़ा बेताबियाँ
बेवफ़ा परछाईयाँ।।

9 comments:

  1. बहुत अच्छा लिखते हो अंकुर , अनूठा और प्रभावशाली ! मंगलकामनाएं ,

    ReplyDelete
  2. बहुत खूबसूरत ! हर पंक्ति मन की गहराइयों से निकली प्रतीत होती है... उम्दा

    ReplyDelete
  3. खूसूरत प्रस्तुति..

    ReplyDelete
  4. nice 1 sir ,
    plzzz have a look on this

    my first hindipoem on the blog

    ReplyDelete
  5. साया तो यूँ भी छोड़ जाता है आधे समय ... रोशनी हो तो साथ देता है वर्ना ...
    भावपूर्ण ... अच्छी रचना है ..

    ReplyDelete
  6. परछाई भी तभी तक सात देती है जब तक सुख का उजाला हो। वाकई बेवफा होती हैं परछाइयाँ। बहुत ही सुंदर कविता।

    ReplyDelete
  7. वाह! बहुत बढ़िया..

    ReplyDelete