अबकी होली
हमने भी कुछ
उन्हें रंगने का मन
बनाया था
लफ्ज़ो की पिचकारी में
कुछ अहसासों का
रंग मिलाया था
अपने उन रंगों में अब
उनको खूब भिगोना था
उनको मुझ जैसा करना
बस,
इक ऐसा स्वप्न
सलोना था.…
यही सोच फिर हमने
हमने भी कुछ
उन्हें रंगने का मन
बनाया था
लफ्ज़ो की पिचकारी में
कुछ अहसासों का
रंग मिलाया था
अपने उन रंगों में अब
उनको खूब भिगोना था
उनको मुझ जैसा करना
बस,
इक ऐसा स्वप्न
सलोना था.…
यही सोच फिर हमने
उनपे, दी उड़ेल
हरी-भरी गुलाल
और
किया फिर उन रंगों से
उनका बड़ा हाल-बेहाल
रंग-गुलाल-नीर-पिचकारी
से रंगा उन्हें हमने
जी-भरकर
बड़ी ख़ुशी थी हमें
इसतरह,
उन्हें अपने रंगों में
रंगकर…
गुरूर
तनिक ही देर में
चकनाचूर हुआ
उनकी रूह को रंगे
जो खुद से,
हर रंग इसमें
मजबूर हुआ.…
उन लफ्ज़ और अल्फ़ाज़ों ने
बस,
किया ऊपरी लागलपेट
लफ्ज़ो में डूबे जज्बातो की
हुई बड़ी फिर मटियामेट
और इस तरह
फिर इक फागुन
गया हमारा कोरा बीत
ज़िस्म भिगोया उन रंगों ने
रूह रह गई किन्तु रीत।।।